मुस्लिम सिविल सोसायटी ने बांटा वितरण
चित्र परिचय-3.कंबल वितरण करते मुसलिम सिविल सोसायटी के पदाधिकारीगिरिडीह. रविवार को भंडारीडीह स्थित अधिवक्ता साजिद महमूद के आवास पर एक समारोह आयोजित कर मुसलिम सिविल सोसायटी ने गरीब-असहाय के बीच 50 कंबलों का वितरण किया. कंबल वितरण समारोह में साजिद महमूद तथा इम्तियाज अंसारी ने सोसायटी के सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डाला. मौके पर मुख्य […]
चित्र परिचय-3.कंबल वितरण करते मुसलिम सिविल सोसायटी के पदाधिकारीगिरिडीह. रविवार को भंडारीडीह स्थित अधिवक्ता साजिद महमूद के आवास पर एक समारोह आयोजित कर मुसलिम सिविल सोसायटी ने गरीब-असहाय के बीच 50 कंबलों का वितरण किया. कंबल वितरण समारोह में साजिद महमूद तथा इम्तियाज अंसारी ने सोसायटी के सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डाला. मौके पर मुख्य रूप से चांद सरफराज, सच्चू खान, मो. अरशद, चांद रशीद, वीरेंद्र यादव, कैसर अली, आनंद कुमार आदि मौजूद थे.