तरुण मित्र परिषद ने लगाया नि:शुल्क विकलांग कैंप

चित्र परिचय : 35 – शिविर को संबोधित करते डीसी, 36 – उपस्थित लोग गिरिडीह. समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद ने रविवार को मधुबन में नि:शुल्क विकलांग कैंप का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा उपस्थित थे. श्री दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन ने कैंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

चित्र परिचय : 35 – शिविर को संबोधित करते डीसी, 36 – उपस्थित लोग गिरिडीह. समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद ने रविवार को मधुबन में नि:शुल्क विकलांग कैंप का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा उपस्थित थे. श्री दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन ने कैंप का उद्घाटन करते हुए कहा कि तरुण मित्र परिषद दो दशक से विभिन्न प्रकार के चिकित्सा कैंप लगाकर लोगों की सहायता कर रही है. परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि इस कैंप में विकलांगों का पंजीयन कर विकलांगों की जांच की गयी. साथ ही विकलांगों को कृत्रिम पैर, हाथ, पोलियो कैलीपर्स आदि के लिए नाप ली गयी. यह सभी उपकरण भारत विकास फाउंडेशन दिल्ली स्थित कार्यशाला में तैयार करके 10 फरवरी को मधुबन में प्रदान किये जायेंगे. लोगों को संबोधित करते हुए डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि तरुण मित्र परिषद द्वारा नि:शक्तों के लिए लगाया गया कैंप प्रशंसनीय है.

Next Article

Exit mobile version