कांग्रेस की समीक्षा बैठक में संगठन मजबूती पर बल

चित्र परिचय : 4. बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा व अन्यगिरिडीह. कांग्रेस जिला कार्यालय में रविवार को समीक्षात्मक बैठक जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गयी. उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए काफी प्रयास व मेहनत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 9:02 PM

चित्र परिचय : 4. बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा व अन्यगिरिडीह. कांग्रेस जिला कार्यालय में रविवार को समीक्षात्मक बैठक जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गयी. उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए काफी प्रयास व मेहनत किया, किंतु परिणाम पक्ष में नहीं आया. सभी कांग्रेसजनों ने एक स्वर में कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सबों को एकजुट होकर कार्य करना होगा. गांव-गांव में पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार द्वारा किये गये जनहित के कार्यों को बताने पर बल दिया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावे रवींद्र प्रसाद सिंह, यमुना शर्मा, उपेंद्र सिंह, रूमा सिंह, शेखर सिंह, योगेंद्र सिन्हा, नागेश्वर सिंह, महमूद अली खान, गुलाम मुस्तफा, नरेंद्र कुमार सिन्हा छोटन, पोरेसनाथ मित्रा, दीपक पाठक, शुकर पासी, अशोक राय, सहदेव तिवारी, सीताराम पासवान, नेसाब अहमद आदि उपस्थित थे.