दो साल से बंद मोहनपुर पानी टंकी चालू

आदर्श ग्राम विकास समिति ने अपने खर्च से बनवाया खराब स्टैबलाइजर टंकी की भी करायी गयी मरम्मतचित्र परिचय : 28. मोहनपुर पानी टंकी का उद्घाटनगिरिडीह. सदर प्रखंड के मोहनपुर गांव में विधायक मद से बनायी गयी पानी टंकी से बीते दो साल से पानी सप्लाइ बंद था, जिसे रविवार से फिर से चालू कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 9:02 PM

आदर्श ग्राम विकास समिति ने अपने खर्च से बनवाया खराब स्टैबलाइजर टंकी की भी करायी गयी मरम्मतचित्र परिचय : 28. मोहनपुर पानी टंकी का उद्घाटनगिरिडीह. सदर प्रखंड के मोहनपुर गांव में विधायक मद से बनायी गयी पानी टंकी से बीते दो साल से पानी सप्लाइ बंद था, जिसे रविवार से फिर से चालू कर दिया गया. ग्रामीण वासुदेव राणा, दीपक गोस्वामी, सरयू राणा ने नारियल फोड़ कर संयुक्त रूप से पानी सप्लाई का उद्घाटन किया. मालूम हो कि मोहनपुर-श्रीरामपुर मोड़ के पास बने पानी टंकी फट चुका था और स्टैबलाइजर भी खराब हो गया था. इसे ठीक करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर नवगठित आदर्श ग्राम विकास समिति के सदस्यों ने चंदा कर स्टैबलाइजर और फटी टंकी की मरम्मत करायी. उद्घाटन समारोह में समिति के अध्यक्ष मधु राणा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार राणा, कोषाध्यक्ष संतोष राणा के अलावा सुरेश राणा, नुनूलाल राणा, भोला राणा, राजू राणा, शशि राणा, विकास, मुकेश, सुभाष, शंकर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version