नोवोपे सॉल्यूशन ने किया कार्य शुरू
चित्र परिचय-10.गिरिडीह. आधार कार्ड के पूर्व तकनीकी प्रमुख की कंपनी नोवोपे सॉल्यूशन ने रविवार को जिले में अपना कार्य शुरू कर दिया. मौके पर नोवोपे के पूर्वी क्षेत्रीय प्रबंधक कौशिक चटर्जी ने कहा कि नोवोपे के सॉफ्टवेयर के जरिये स्मार्टफोन के माध्यम से कोई भी दुकानदार किसी भी ग्राहक के किसी भी बैंक खाते में […]
चित्र परिचय-10.गिरिडीह. आधार कार्ड के पूर्व तकनीकी प्रमुख की कंपनी नोवोपे सॉल्यूशन ने रविवार को जिले में अपना कार्य शुरू कर दिया. मौके पर नोवोपे के पूर्वी क्षेत्रीय प्रबंधक कौशिक चटर्जी ने कहा कि नोवोपे के सॉफ्टवेयर के जरिये स्मार्टफोन के माध्यम से कोई भी दुकानदार किसी भी ग्राहक के किसी भी बैंक खाते में कभी भी पैसा जमा करवा सकते हैं. दुकानदार उसी स्मार्टफोन से मोबाइल कंपनियों एवं डीटीएच कंपनियों का रिचार्ज भी कर सकते हैं. कहा : नोवोपे के जरिये पैसों का लेन-देन त्वरित गति से पूर्णत: सुरक्षित होता है. मौके पर झारखंड के स्टेट हेड प्रत्युक्ष गौतम ने कहा कि नोवोपे के आने पर लोगों को किसी भी बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी. धनबाद जोन के प्रशांत सिन्हा ने कहा कि दुकानदारों को नोवोपे से जुड़ने पर अतिरिक्त आमदनी होगा और व्यापार भी बढ़ेगा. मौके पर काफी संख्या में दुकानदार उपस्थित थे.