अंतर युवा मंडल खेल उत्सव समाप्त
चित्र परिचय : 31 – पुरस्कार के साथ विजय टीम गावां. गदर खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड युवा परिषद द्वारा आयोजित अंतर मंडल युवा खेल उत्सव के तीन दिवसीय मैच का फाइनल फुटबॉल मैच अमतोरो बनाम खरसान के बीच खेला गया. इसमें 3-2 से अमतोरो ने जीत दर्ज किया. मैन […]
चित्र परिचय : 31 – पुरस्कार के साथ विजय टीम गावां. गदर खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड युवा परिषद द्वारा आयोजित अंतर मंडल युवा खेल उत्सव के तीन दिवसीय मैच का फाइनल फुटबॉल मैच अमतोरो बनाम खरसान के बीच खेला गया. इसमें 3-2 से अमतोरो ने जीत दर्ज किया. मैन ऑफ द मैच महमूद आलम, मैन ऑफ द सिरीज धर्मेंद्र कुमार रहे. दौड़ प्रतियोगिता के 100 मीटर में उदय कुमार को प्रथम, पिंटू कुमार को द्वितीय, साबिर आलम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. 200 मीटर दौड़ में आकाश मालाकार को प्रथम, तबरेज आलम को द्वितीय, बंटी कुमार को तृतीय स्थान मिला. 400 मीटर दौड़ में बबलू कुमार को प्रथम, उमेश चौधरी को द्वितीय, बिट्टू कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी रवींद्र पांडेय, थाना प्रभारी रामचंद्र रजक, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, जिप सदस्य बैजनाथ यादव एवं नागेश्वर यादव, रामलखन राम, मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव मिस्त्री ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, सचिव अमरदीप निराला, उपाध्यक्ष सकलदेव यादव, मुकेश यादव, प्रेमचंद यादव, मुबारक खान, आदित्य कुमार, गौतम कुमर, राजेश यादव, विनोद यादव सहित अन्य मौजूद थे.
