मसंस ने किया झामुमो के आंदोलन का समर्थन
गिरिडीह. 21 जनवरी को झामुमो जिला कमेटी द्वारा डीवीसी पावर सब स्टेशन में आहूत आंदोलन का मजदूर संगठन समिति (मसंस) ने समर्थन किया है. मसंस के सचिव प्रधान मुर्मू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झामुमो का आंदोलन सामाजिक दायित्व का मुद्दा है. जनहित के इस मुद्दे को देखते हुए मजदूर संगठन समिति […]
गिरिडीह. 21 जनवरी को झामुमो जिला कमेटी द्वारा डीवीसी पावर सब स्टेशन में आहूत आंदोलन का मजदूर संगठन समिति (मसंस) ने समर्थन किया है. मसंस के सचिव प्रधान मुर्मू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झामुमो का आंदोलन सामाजिक दायित्व का मुद्दा है. जनहित के इस मुद्दे को देखते हुए मजदूर संगठन समिति ने 21 जनवरी को आयोजित आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है. इस दिन टुंडी रोड स्थित मोहनपुर में मजदूर संगठन समिति रैली के साथ उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में भारत सरकार, तत्कालीन बिहार सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार व डीवीसी महाप्रबंधक के बीच हुए समझौते का उल्लंघन करना बंद करो, पूरे क्षेत्र में नियमित विद्युतापूर्ति करना सुनिश्चित करो व डीवीसी द्वारा जिला के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों को लेकर मसंस ने 21 जनवरी को आहूत आंदोलन को समर्थन किया है.