यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की बैठक

चित्र परिचय : 26, 27 – मंचासीन अतिथि व उपस्थित बैंक कर्मी गिरिडीह. 21 जनवरी से आहूत राष्ट्र व्यापी बैंक हड़ताल के मद्देनजर सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की एक बैठक स्टेट बैंक परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता विंध्यनाथ ने की. जिला संयोजक अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि भारत सरकार के मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 10:03 PM

चित्र परिचय : 26, 27 – मंचासीन अतिथि व उपस्थित बैंक कर्मी गिरिडीह. 21 जनवरी से आहूत राष्ट्र व्यापी बैंक हड़ताल के मद्देनजर सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की एक बैठक स्टेट बैंक परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता विंध्यनाथ ने की. जिला संयोजक अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि भारत सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में 21 जनवरी से 24 जनवरी तक पूरे देश में राष्ट्र व्यापी बैंक हड़ताल रहेगी. अध्यक्षीय भाषण देते हुए विंध्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक पांच वर्ष पर वेतन समझौता देय होता है. नौवां वेतन समझौता की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है और एक नवंबर से दसवां वेतन समझौता देय है. इससे संबंधित मांग पत्र आइबीए को सौंपा गया है. लेकिन अब तक दसवां वेतन समझौता लागू नहीं किया गया है. बैठक में उपस्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुकेश कुमार व राजेंद्र शर्मा, स्टेट बैंक के पलक चक्रवर्ती, इलाहाबाद बैंक के रामलला झा ने प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प दोहराया. मौके पर महेश पाठक, ललित कुमार, अजय आनंद, दीपक चौरसिया, अशोक गुप्ता, एजाज अहमद, कमल परमार, देवराज, प्रियंका गौतम, नेहा, रूपा, जयदेव घोष, अभिमन्यु, आशा राम, डीएन सेठ, राहुल, सौरभ, विनोद, राजेश आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version