आम सभा नहीं होने से लोगों में दिखा आक्रोश
बिरनी. मां डबरसेनी पहाड़ बचाव समिति की बैठक मंगलवार को डरबसेनी मंदिर के प्रांगण में हुई़ बैठक में ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने की बात कही़ आक्रोशित लोगों ने बताया कि बीडीओ व सीओ द्वारा मंगलवार को आम सभा किये जाने की बात कही गयी थी़ लेकिन आम सभा रद्द कर दी गयी. […]
बिरनी. मां डबरसेनी पहाड़ बचाव समिति की बैठक मंगलवार को डरबसेनी मंदिर के प्रांगण में हुई़ बैठक में ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने की बात कही़ आक्रोशित लोगों ने बताया कि बीडीओ व सीओ द्वारा मंगलवार को आम सभा किये जाने की बात कही गयी थी़ लेकिन आम सभा रद्द कर दी गयी. इस संबंध में ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन एक पक्षीय कार्य कर रही है़ इधर, अंचलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि एसडीओ के आदेशानुसार आम सभा को अपरिहार्य कारणों से रद्द करना पड़ा़ मौके पर रूपनारायण वर्मा, योगेश्वर विश्वकर्मा, सुनील साव, राम किशुन विश्वकर्मा, शिवनंदन महतो, राजकुमार साव, मुखिया बसंती देवी उपस्थित थे़