जल सहियाओं की बैठक में कमेटी गठित
देवरी. प्रखंड के जल सहियाओं की बैठक देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित घोसे पंचायत भवन में मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सरिता देवी ने की. बैठक में मुख्य रूप से जल सहियाओं की प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से बसंती मरांडी को प्रखंड अध्यक्ष, नीलम देवी एवं कुमकुम को उपाध्यक्ष, सरिता देवी को सचिव, […]
देवरी. प्रखंड के जल सहियाओं की बैठक देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित घोसे पंचायत भवन में मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सरिता देवी ने की. बैठक में मुख्य रूप से जल सहियाओं की प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से बसंती मरांडी को प्रखंड अध्यक्ष, नीलम देवी एवं कुमकुम को उपाध्यक्ष, सरिता देवी को सचिव, पिंकी देवी को उप सचिव, शीला देवी को कोषाध्यक्ष व पूनम कुमारी को संयोजक मनोनीत किया गया. बैठक में जल सहिया माधुरी देवी, रेखा देवी, रचना देवी, रेणु देवी, ललिता देवी, मीना देवी आदि मौजूद थीं.