देवरी : विद्यालयों में हुई कई प्रतियोगिताएं
देवरी. बाल समागम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को देवरी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रखंड के उमवि जरियाबागी, मवि चतरो, प्रावि घासीडीह आदि विद्यालयों में बच्चों के बीच चित्रकला, वाद-विवाद, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ आदि प्रतियोगिता करायी गयी. मौके पर उमवि जरियाबागी के प्रधानाध्यापक भगवान प्रसाद राय, अध्यक्ष […]
देवरी. बाल समागम कार्यक्रम के तहत मंगलवार को देवरी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रखंड के उमवि जरियाबागी, मवि चतरो, प्रावि घासीडीह आदि विद्यालयों में बच्चों के बीच चित्रकला, वाद-विवाद, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ आदि प्रतियोगिता करायी गयी. मौके पर उमवि जरियाबागी के प्रधानाध्यापक भगवान प्रसाद राय, अध्यक्ष प्रभु रविदास, नित्यानंद तिवारी, पारा शिक्षक बमशंकर मिश्रा, सुधीर तिवारी, अनंत कुमार तिवारी, हीरालाल दास आदि मौजूद थे.