राजधनवार : खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
राजधनवार. बाल समागम कार्यक्रम के तहत धनवार प्रखंड के विभिन्न मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में मंगलवार को भी खेलकूद, भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस दौरान अव्वल आये बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. धनवार के उमवि सलैया, आमवि धनवार, उमवि बुधुवाडीह आदि में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बता दें कि प्रतियोगिता […]
राजधनवार. बाल समागम कार्यक्रम के तहत धनवार प्रखंड के विभिन्न मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में मंगलवार को भी खेलकूद, भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस दौरान अव्वल आये बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. धनवार के उमवि सलैया, आमवि धनवार, उमवि बुधुवाडीह आदि में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बता दें कि प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी जनवरी को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.