डीसीएलआर ने लिया योजनाओं का जायजा
चित्र : 27 देवरी. डीसीएलआर शंकर प्रसाद सिंह ने मंगलवार को देवरी प्रखंड का दौरा कर प्रखंड के अधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में रहने एवं समय पर प्रखंड कार्यालय आने की हिदायत दी. इस दौरान श्री सिंह ने प्रखंड की बेड़ोडीह पंचायत का दौरा कर बेड़ोडीह गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया. साथ […]
चित्र : 27 देवरी. डीसीएलआर शंकर प्रसाद सिंह ने मंगलवार को देवरी प्रखंड का दौरा कर प्रखंड के अधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में रहने एवं समय पर प्रखंड कार्यालय आने की हिदायत दी. इस दौरान श्री सिंह ने प्रखंड की बेड़ोडीह पंचायत का दौरा कर बेड़ोडीह गांव में निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया. साथ ही धनराज सिंह की जमीन पर बने सिंचाई कूप एवं इंदिरा आवास के लाभुक रेशमी देवी, डुमन दास, रानी देवी के इंदिरा आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेड़ोडीह गांव के ईश्वरी सिंह एवं नायकडीह गांव के रामकृष्ण राय की पीडीएस दुकान बंद पायी. मौके पर बीडीओ रवींद्र चौधरी, मुखिया राजकिशोर राय, कनीय अभियंता अमित सिन्हा, संजय साव, महताब आलम, पंचायत सेवक अजय कुमार, रोजगार सेवक प्रकाश कुमार, ग्रामीण विनोद मरांडी, बम भोला सिंह, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
