पावर सब-स्टेशन में तालाबंदी को ले झामुमो की बैठक
इसरी बाजार. झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को डुमरी डाकबंगला परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने की. बैठक में मुख्य रूप से लोड शेडिंग व प्रखंड के 22 गांवों के विद्युतीकरण की मांग को लेकर 21 जनवरी को निमियाघाट स्थित डीवीसी के पावर सब-स्टेशन में तालाबंदी कार्यक्रम को सफल […]
इसरी बाजार. झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को डुमरी डाकबंगला परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने की. बैठक में मुख्य रूप से लोड शेडिंग व प्रखंड के 22 गांवों के विद्युतीकरण की मांग को लेकर 21 जनवरी को निमियाघाट स्थित डीवीसी के पावर सब-स्टेशन में तालाबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने कहा कि तालाबंदी कार्यक्रम का नेतृत्व स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो करेंगे. बैठक में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गयी कि केंद्रीय समिति के निर्देश के आलोक में केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून व राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नीति को लागू किये बिना नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के विरोध में 28 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना व नौ फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर मनोज सिन्हा, राज कुमार पांडेय, कैलाश चौधरी, डेगलाल महतो, अजीत माथुर, बैजनाथ महतो, डेगनारायण महतो, जय कुमार मेहता, डालोराम महतो, सीताराम सिंह, सुमन सिन्हा, संजय सिंह, प्रकाश मेहता, संजय वर्मा, कमलापति मंडल, गौरीशंकर भदानी, सहोदरी देवी, टहल राम साव, गोविंद महतो, ताराचंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.