भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप
थाना को दिया आवेदन, पुलिस जांच में जुटी गिरिडीह. भारतीय जनता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष विवेश जालान ने पचंबा निवासी मुकेश साव समेत कई लोगों पर उनकी जमीन पर जबरन घेराबंदी करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर नगर थाना में मंगलवार को विवेश जालान ने एक आवेदन भी दिया है. आवेदन पर पुलिस […]
थाना को दिया आवेदन, पुलिस जांच में जुटी गिरिडीह. भारतीय जनता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष विवेश जालान ने पचंबा निवासी मुकेश साव समेत कई लोगों पर उनकी जमीन पर जबरन घेराबंदी करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर नगर थाना में मंगलवार को विवेश जालान ने एक आवेदन भी दिया है. आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिलाध्यक्ष का कहना है कि लखारी में उनकी जमीन है. सोमवार को सूचना मिली की उनकी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा घेराबंदी की जा रही है. इस सूचना पर पूरी जानकारी इकट्ठा की गयी तो पचंबा के मुकेश साव व अनिल राम का नाम सामने आया. उन्होंने कहा कि मुकेश व अनिल से फोन पर बात की गयी तो उन लोगों ने कई तरह की धमकी दी. जमीन की घेराबंदी में और भी कई लोग शामिल है. इधर विवेश जालान द्वारा लगाये गये आरोप पर मुकेश साव ने कहा कि जमीन को 15 साल पहले ही खरीदा गया है. उस समय भी घेराबंदी की गयी थी. विवेश जालान जबरन विवाद कर रहा है. श्री साव ने कहा कि उन्होंने विवेश को किसी प्रकार की धमकी नहीं दी है. इस संबंध में नगर थाना के एसआइ एन पासवान ने कहा कि विवेश जालान के तरफ से आवेदन मिला है. मामले की जांच करायी जा रही है.