माले करेगी सरकार की गलत नीतियों का विरोध

गरीबों और किसानों को राहत देने में सरकार गंभीर नहीं : राजेशचित्र परिचय-11. बैठक करते माले नेता-कार्यकर्तागिरिडीह. सरकार देश के किसानों को राहत न देकर अब उनकी जमीन हड़पने की फिराक में है. . सरकार की इस तरह की गलत नीति का विरोध किया जायेगा. उक्त बातें माले नेता राजेश कुमार यादव ने कही. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:03 PM

गरीबों और किसानों को राहत देने में सरकार गंभीर नहीं : राजेशचित्र परिचय-11. बैठक करते माले नेता-कार्यकर्तागिरिडीह. सरकार देश के किसानों को राहत न देकर अब उनकी जमीन हड़पने की फिराक में है. . सरकार की इस तरह की गलत नीति का विरोध किया जायेगा. उक्त बातें माले नेता राजेश कुमार यादव ने कही. वे सदर प्रखंड के खावा रजक टोला में ग्रामीणों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ग्रामीणों के बीच पार्टी के विचारों को भी रखा और उनको संगठन से जुड़ने की अपील की. इस क्रम में माले की ब्रांच कमेटी भी गठित की गयी. समिति में नारायण रजक, गोविंद रजक, वीरेंद्र रजक, शंकर रजक, विनोद मोदी, राजकुमार रजक, पिंटू मोदी, हरि रजक, सुनील मोदी, महेंद्र मोदी, प्रकाश रजक, रामेश्वर मोदी, गणेश रजक आदि को शामिल किया गया है. मौके पर इंनौस के मनौवर हसन बंटी, पुनीत विश्वकर्मा, प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version