बाल समागम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता
चित्र परिचय : 14 – खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्राएं गिरिडीह. नव प्राथमिक विद्यालय बिरनगड्डा में बाल समागम को लेकर विद्यार्थियों के बीच ग्रामीण शिक्षा समिति के अध्यक्ष सोनालाल टुडू और शिक्षिका शीला कुमारी के नेतृत्व में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. ग्रुप ए के बोरा दौड़ में सनातन टुडू, करमनी महथा, सावनी मरांडी, […]
चित्र परिचय : 14 – खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र-छात्राएं गिरिडीह. नव प्राथमिक विद्यालय बिरनगड्डा में बाल समागम को लेकर विद्यार्थियों के बीच ग्रामीण शिक्षा समिति के अध्यक्ष सोनालाल टुडू और शिक्षिका शीला कुमारी के नेतृत्व में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. ग्रुप ए के बोरा दौड़ में सनातन टुडू, करमनी महथा, सावनी मरांडी, गु्रप बी में बसंती टुडू, मौसम टुडू, कसोली टुडू क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. बालक ग्रुप के जलेबी दौड़ में सनातन टुडू, राजकिशोर टुडू, महाचंद टुडू, बालिका ग्रुप में निशु टुडू, निकासी मुर्मू, आंति टुडू तथा 100 मीटर बालक दौड़ में राजकिशोर टुडू, सनातन टुडू, करमनी महथा क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर समिति की उपाध्यक्ष बड़की टुडू, चांदसी हांसदा, शिशुलाल, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे.