एक ही रात छह घरों से लाखों की चोरी

तसवीर मेल से भेजा गया है़ बिरनी. बिरनी थानांतर्गत बंगराकला में मंगलवार की रात को अज्ञात चोर छह घरों का ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति ले उड़े. भुक्तभोगियों ने बताया कि ठंड के कारण वे अपने घरों में सोये हुए थे़ सुबह घर के अगल-बगल सामान बिखरा हुआ पाया़ बाल गोविंद पांडेय के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:03 PM

तसवीर मेल से भेजा गया है़ बिरनी. बिरनी थानांतर्गत बंगराकला में मंगलवार की रात को अज्ञात चोर छह घरों का ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति ले उड़े. भुक्तभोगियों ने बताया कि ठंड के कारण वे अपने घरों में सोये हुए थे़ सुबह घर के अगल-बगल सामान बिखरा हुआ पाया़ बाल गोविंद पांडेय के घर से दस पीस कांसा बरतन, 35 हजार नगद, दस भर चांदी के जेवरात, दयानंद पांडेय के घर का दरवाजा को तोड़ कर 15 हजार नगद, 30 भर चांदी, सोने का झुमका, 50 किलो कांसा का बरतन ले गया़ अशोक राणा के घर से हजारों की संपत्ति की चोरी, बनारस राय के घर से कलाई घड़ी, सीता राम के घर से ताला तोड़ कर 20 हजार का सोने का जेवरात, चांदी का जेवरात 50 हजार, घर बनाने के लिए रखा 50 हजार नगदी की चोरी हो गयी़ इसी तरह राजेंद्र राणा के घर से चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया था़ चोरी की जानकारी होने पर भाजपा नेता लक्ष्मण दास ने भुक्तभोगियों का हालचाल लिया. बिरनी पुलिस को सूचना दी गयी़ थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले का जायजा लिया़

Next Article

Exit mobile version