मदनी पब्लिक स्कूल में अभिभावक सम्मेलन

चित्र परिचय : 21 – सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता, 22 – उपस्थित अभिभावक गावां. प्रखंड स्थित मदनी पब्लिक स्कूल पिहरा में बुधवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन मो साबिर ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीज्जम स्कूल ऑफ बैंगलुरु के संचालक मुफ्ती मसीउल्लाह, मौलाना कमरूद्दीन साहब, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:03 PM

चित्र परिचय : 21 – सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता, 22 – उपस्थित अभिभावक गावां. प्रखंड स्थित मदनी पब्लिक स्कूल पिहरा में बुधवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन मो साबिर ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीज्जम स्कूल ऑफ बैंगलुरु के संचालक मुफ्ती मसीउल्लाह, मौलाना कमरूद्दीन साहब, फैयाज बासा एवं एकरा पब्लिक स्कूल कोडरमा के हाफिज मकसूद साहब उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि माता-पिता बच्चों के प्रथम शिक्षक होते हैं. माता-पिता के रहन-सहन आदि की छाप बच्चों पर पड़ती है. अभिभावक बच्चे की तालीम के प्रति सदैव सजग रहे. मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर मो मुमताज हुसैन, डॉ. सरफराज, वार्ड सदस्य मो युनूस, मो असगर, मो कलाम, मो आफताब, रामदेव प्रसाद यादव, डॉ क्यूम, डॉ. राजीव, अरविंद प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version