महिला प्रताड़ना का मामला निष्पादित
सरिया. विधिक सहायता केंद्र सरिया पूर्वी में महिला प्रताड़ना के एक विवाद का निष्पादन किया गया़ इसे लेकर गठित आम पंचायत में आवेदिका आशा देवी के आवेदन के आलोक में उसके पति संतोष कुमार को पंचों ने जरूरी हिदायत दी. भविष्य में पत्नी के साथ अच्छा सलूक नहीं करने पर सख्त कर्रावाई की हिदायत दी […]
सरिया. विधिक सहायता केंद्र सरिया पूर्वी में महिला प्रताड़ना के एक विवाद का निष्पादन किया गया़ इसे लेकर गठित आम पंचायत में आवेदिका आशा देवी के आवेदन के आलोक में उसके पति संतोष कुमार को पंचों ने जरूरी हिदायत दी. भविष्य में पत्नी के साथ अच्छा सलूक नहीं करने पर सख्त कर्रावाई की हिदायत दी गयी. आम पंचायतपीएलबी कृष्ण प्रसाद की देखरेख में आयोजित हुई. पंचायत की अध्यक्षता सत्यदेव प्रसाद ने की़ मौके पर बिरनी प्रखंड के कटी महतो, वासुदेव वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, गोविंद मंडल, रंजीत प्रसाद, राजू मंडल, सुरेश कुमार पांडेय, रंजीत प्रसाद, समेत अन्य लोग उपस्थित थे़