सत्ता से हटने के बाद जेएमएम को याद आयी बिजली : भाजपा

गिरिडीह. भाजपा नेताओं ने झामुमो द्वारा बिजली कटौती के खिलाफ किये जा रहे आंदोलन की आलोचना की है. भाजपा नेता प्रदीप कुमार शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विवेश कुमार जालान, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीत सिंह, संतोष खतरी आदि ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सत्ता से हटने के बाद जेएमएम को बिजली की याद आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:03 PM

गिरिडीह. भाजपा नेताओं ने झामुमो द्वारा बिजली कटौती के खिलाफ किये जा रहे आंदोलन की आलोचना की है. भाजपा नेता प्रदीप कुमार शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विवेश कुमार जालान, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीत सिंह, संतोष खतरी आदि ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सत्ता से हटने के बाद जेएमएम को बिजली की याद आयी है. जिले में पिछले एक साल से बिजली की समस्या व्याप्त है. डीवीसी द्वारा बकाया रकम की मांग की जा रही थी जिसे पिछली सरकार ने चुकता नहीं किया. भाजपा नेताओं ने कहा कि जेएमएम के लोग जनता को भ्रमित करना छोड़ दें. जनता सब कुछ जानती है.