अतिवीर ग्रुप ने किया डीलर मीट का आयोजन
चित्र परिचय: 10- संबोधित करते , 11. उपस्थित लोगगिरिडीह. अतिवीर ग्रुप ऑफ कंपनी की ओर से श्री वीर टीएमटी के बेहतर मार्केटिंग के लिए डीलर मीट का आयोजन होटल ऑरबीट में किया गया. कार्यक्रम में श्री वीर टीएमटी के बिहार एवं झारखंड के लगभग 250 डीलर शामिल हुए. मौके पर कंपनी के निदेशक एवं प्रमोटर […]
चित्र परिचय: 10- संबोधित करते , 11. उपस्थित लोगगिरिडीह. अतिवीर ग्रुप ऑफ कंपनी की ओर से श्री वीर टीएमटी के बेहतर मार्केटिंग के लिए डीलर मीट का आयोजन होटल ऑरबीट में किया गया. कार्यक्रम में श्री वीर टीएमटी के बिहार एवं झारखंड के लगभग 250 डीलर शामिल हुए. मौके पर कंपनी के निदेशक एवं प्रमोटर संतोष कुमार सरावगी, पारस कुमार सरावगी, संदीप कुमार सरावगी, अर्पित कुमार सरावगी आदि थे. कार्यक्रम में श्री वीर टीएमटी की गुणवत्ता, जंग निरोधक क्षमता एवं मजबूती के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी. वक्ताओं ने बताया कि कंपनी की इकाई में श्रीवीर टीएमटी का आइएसआइ के मानक के अनुसार निर्माण किया जाता है. धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सरावगी ने किया.