कोलकर्मियों से चोरों ने की मारपीट

गिरिडीह : सीसीएल बनियाडीह कोलियरी की कबरीबाद माईंस के छह नंबर डिपो में शनिवार की रात कोयला चोरों और सीसीएल सुरक्षा विभाग के गाडरें के बीच झड़प हो गयी. झड़प के बाद चोरों ने डिपो में तैनात सुरक्षा प्रहरी वासुदेव पासवान और टीआर मजदूर मो. समशुल की पिटाई कर दी. चोरों की पिटाई से दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 4:06 AM

गिरिडीह : सीसीएल बनियाडीह कोलियरी की कबरीबाद माईंस के छह नंबर डिपो में शनिवार की रात कोयला चोरों और सीसीएल सुरक्षा विभाग के गाडरें के बीच झड़प हो गयी. झड़प के बाद चोरों ने डिपो में तैनात सुरक्षा प्रहरी वासुदेव पासवान और टीआर मजदूर मो. समशुल की पिटाई कर दी. चोरों की पिटाई से दोनों सीसीएलकर्मी घायल हो गये.

जानकारी मिलते ही सुरक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह सदलबल घटनास्थल पहुंच चोरों को खदेड़ा. घायल कर्मियों को सीसीएल लंकास्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले को ले मुफस्सिल थाना में एक आवेदन भी दिया गया है.

आवेदन में थाना क्षेत्र के बेहरवाटांड़ निवासी पिंटू दास पिता बुधु दास, बबलू दास पिता पाचू दास, भुनेश्वर दास पिता चिना दास, भीम दास पिता गोपाल दास, खिलौना दास पिता हुरो दास, छोटे दास पिता कारू दास और बजरंगी दास पर मारपीट का आरोप लगाया है.

इस बाबत सुरक्षा पदाधिकारी श्री सिंह का कहना है कि ये सभी लोग अपने साथियों के साथ कोयला चोरी करने आये थे. सीसीएल कर्मियों ने चोरी का विरोध किया तो चोरों ने उन पर हमला कर दिया. इधर मामले पर मुफस्सिल पुलिस का कहना है कि आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version