गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भितिया गांव में दो भतीजों ने अपने ही चाचा की निर्मम हत्या कर दी है. घटना शनिवार की रात की है. मृतक चुनकू किस्कू (50 वर्षीय) की पत्नी सोनिया देवी ने बताया कि शनिवार की रात 9:45 बजे उनके पति के बड़े भाई पैका किस्कू के पुत्र बीरा लाल किस्कू व मैनी लाल किस्कू उनके घर पहुंचे.
पहले घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया और उसके बाद उनके पति चुनकूको घर से खींच कर बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद फरसा से दोंनों ने कई वार किये. जिससे मौके पर ही चुनकूकी मौत हो गयी. इस दौरान बीच–बचाव करने आये बीरबल कोल को भी दोनों आरोपितों ने घायल कर दिया. घटना की सूचना मुखिया प्रसादी कोल को दी गयी.
प्रसादी कोल ने रविवार की सुबह मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा को दी. जानकारी मिलने के बाद श्री सिन्हा के अलावा अवर निरीक्षक बीके सिंह, एएसआइ पीएन राय, युगल सिंह तथा क्यूआरटी के जवान घटनास्थल पहुंचे. फर्द बयान लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इधर घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी अपने सभी परिजनों को लेकर फरार बताये जा रहे हैं.
सदर अस्पताल में इलाज कराया आरोपी ने : एक तरफ जहां पुलिस शव को जब्त करने मृतक के गांव गयी थी, वहीं दूसरी ओर हत्या का आरोपी बीरा लाल अपना इलाज सदर अस्पताल में करा रहा था. बताया जाता है कि बीरा लाल किस्कू भी इस घटना के दौरान जख्मी हो गया था. जैसे ही मामले की भनक पुलिस को लगी और पुलिस अस्पताल पहुंची तो बीरा लाल किस्कू फरार हो गया.