पंचायत समिति ने पारित की 20 करोड़ की योजना

जमुआ. गुरुवार को हरला पंचायत सचिवालय सभागार में प्रमुख सोनी चौरसिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें बीआरजीएफ व 13वें वित्त तथा मनरेगा योजना से संबंधित योजनाओं की सूची बीडीओ द्वारा प्रस्तुत की गयी. प्रखंड के प्रतापपुर, चुंगलखार, केंदुआ, कारोडीह, बदडीहा टू व धुरगड़गी के पंचायत समिति सदस्यों ने ग्राम सभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:03 PM

जमुआ. गुरुवार को हरला पंचायत सचिवालय सभागार में प्रमुख सोनी चौरसिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें बीआरजीएफ व 13वें वित्त तथा मनरेगा योजना से संबंधित योजनाओं की सूची बीडीओ द्वारा प्रस्तुत की गयी. प्रखंड के प्रतापपुर, चुंगलखार, केंदुआ, कारोडीह, बदडीहा टू व धुरगड़गी के पंचायत समिति सदस्यों ने ग्राम सभा में पारित योजना पर आपत्ति जतायी और कहा कि मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक द्वारा गुप्त ढंग से योजनाओं का चयन कर लिया गया है. पंचायत समिति सदस्यों के कड़े विरोध को देखते हुए बीडीओ ने उन्हें योजना की सूची देने की अनुमति दी. इसके बाद ये शांत हुए. बैठक में बीआरजीएफ की 13, मनरेगा मद की 20 करोड़ की योजना पारित की गयी. प्रमुख ने कहा कि पीएचइडी के तहत तीन सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा दो एंबुलेंस खरीदने पर भी सहमति बनी. बैठक में पंसस सूर्यनारायण देव, हुलास यादव, उमाचरण पहाड़ी, अशोक कुमार साव, सुनीता विश्वकर्मा, गोपाल दास, अनीता देवी, जुल्फिकार अली, रामानंद सिंह, घनश्याम राम, नौशाद अली, लक्ष्मण किशोर, नीलम सिन्हा, उर्मिला देवी, सुरेश वर्मा के अलावा जमुआ बीडीओ तेज कुमार हस्सा, सीओ आलोक बरन केशरी, सीडीपीओ पद्मश्री कच्छप, रविशंकर पासवान, सुबोध कुमार सिन्हा, एमओ मधुसूदन वर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version