परेशानी का सबब बनी जर्जर सड़क

चित्र परिचय : 15 – जर्जर सड़क पीरटांड़. गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर कुम्हरलालो मोड़ से मांझीडीह तक अर्द्धनिर्मित सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. इस पथ से गुजरने वाले राहगीर प्रशासन से लेकर सरकार व विधायक तक को कोस रहे हैं. राहगीर नंदलाल मुर्म, सूरज मरांडी, बाबूलाल मुर्मू आदि ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:03 PM

चित्र परिचय : 15 – जर्जर सड़क पीरटांड़. गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर कुम्हरलालो मोड़ से मांझीडीह तक अर्द्धनिर्मित सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. इस पथ से गुजरने वाले राहगीर प्रशासन से लेकर सरकार व विधायक तक को कोस रहे हैं. राहगीर नंदलाल मुर्म, सूरज मरांडी, बाबूलाल मुर्मू आदि ने बताया कि सड़क अधूरी छोड़े जाने से दुर्घटनाएं हो रही हैं. दो साल के दौरान इस पथ पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है. बताया जाता है कि सड़क पिछले दो वर्षों से अधिक समय से बन रही है. इसका निर्माण मांझीडीह तक होना था, पर केवल कबडि़या बेड़ा से संघरवा पुल तक अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है. सड़क में लगे बोल्डर से सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. अधिकारी बहुत जल्द काम शुरू होने की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं. बीते वर्ष आरइओ अभियंता ने कहा था कि बरसात के बाद काम शुरू होगा, लेकिन अब तक शुरू नहीं हो पाया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इस बाबत आरइओ के कनीय अभियंता ओपी वर्मा ने बताया कि काम पूरा करने के लिए संवेदक को कहा गया है. इस वित्तीय वर्ष में काम पूरा नहीं करने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version