पारा शिक्षक संघ का धरना शुरू
चित्र परिचय : 7 – विज्ञान भवन में धरना देते पारा शिक्षक संघ गिरिडीह. जेटेट सफल पारा शिक्षक गुरुवार से विज्ञान भवन परिसर में चार दिवसीय धरना पर बैठ गये हैं. इसकी अगुआई जिलाध्यक्ष नारायण महतो व जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने की. वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में 26 जनवरी से […]
चित्र परिचय : 7 – विज्ञान भवन में धरना देते पारा शिक्षक संघ गिरिडीह. जेटेट सफल पारा शिक्षक गुरुवार से विज्ञान भवन परिसर में चार दिवसीय धरना पर बैठ गये हैं. इसकी अगुआई जिलाध्यक्ष नारायण महतो व जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने की. वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में 26 जनवरी से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया जायेगा. जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की सभी रिक्तियों को इसी नियुक्ति प्रक्रिया में वास्तविक रूप से भरने, पारा शिक्षकों को मिले 50 प्रतिशत आरक्षण को संवैधानिक तरीके से लागू करने तथा मेधा सूची में सुधार करते हुए पुन: मेधा सूची बनाने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है. धरना को आदिवासी छात्र संघ के लोगों ने भी समर्थन किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष गणेश मंडल, मनोज वर्मा, मनोज यादव, जिला उप सचिव गीता राज, सिकंदर मंडल, सरयू दास, मनोज कुमार रजक, दिलीप कुमार, मो मुख्तार, रिजवाना खातून, संध्या सिन्हा, ठाकुरचंद मंडल आदि मौजूद थे.