बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल का किया निरीक्षण

गिरिडीह. सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार ने गुरुवार को खावा पंचायत अंतर्गत परियाणा आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण साढ़े दस बजे किया. औचक निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया. लापरवाही के आरोप में बीडीओ ने आंगनबाड़ी सेविका द्रौपदी देवी से शो-कॉज पूछते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है. बीडीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:03 PM

गिरिडीह. सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार ने गुरुवार को खावा पंचायत अंतर्गत परियाणा आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण साढ़े दस बजे किया. औचक निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया. लापरवाही के आरोप में बीडीओ ने आंगनबाड़ी सेविका द्रौपदी देवी से शो-कॉज पूछते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है. बीडीओ ने बताया कि पूर्व में भी प्रशिक्षु आइएएस ए डोडे ने परियाणा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका द्रौपदी देवी को निलंबित किया था. ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत के आलोक में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने परियाणा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा. इस पर बीडीओ ने पारा शिक्षक सचिव को जमकर फटकार लगायी और कहा कि इसकी शिकायत डीएसइ से की जायेगी.