9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में जमकर किया हंगामा, शीशा तोड़ा

सीएस से मिलने की अनुमति नहीं मिलने पर आक्रोशित हुए अभाविप कार्यकर्ता : फ्लैगचित्र परिचय : 10. सीएस से बहस करते अभाविप कार्यकर्ता, 11. टूटा शीशागिरिडीह. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित सीएस के चेंबर में जम कर हंगामा किया. हंगामा के कारण चेंबर का शीशा भी टूट गया. […]

सीएस से मिलने की अनुमति नहीं मिलने पर आक्रोशित हुए अभाविप कार्यकर्ता : फ्लैगचित्र परिचय : 10. सीएस से बहस करते अभाविप कार्यकर्ता, 11. टूटा शीशागिरिडीह. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित सीएस के चेंबर में जम कर हंगामा किया. हंगामा के कारण चेंबर का शीशा भी टूट गया. इस संबंध में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रंजीत राय ने बताया कि अभाविप के कार्यकर्ता 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर रक्त दान शिविर के आयोजन के विषय में सिविल सर्जन से वार्ता करने के लिए अस्पताल परिसर पहुंचे थे. लेकिन कार्यकर्ताओं को सिविल सर्जन से मिलने की अनुमति नहीं मिली. इससे अभाविप के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये और सिविल सर्जन के चेंबर में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर सिविल सर्जन जब एक छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलना नहीं चाहते है तो यह एक आम मरीजों से कैसे मिलते होंगे. अभाविप के रोशन सिंह ने कहा कि हम सब सीएस से बात करने के लिए गये हुए थे लेकिन सीएस के मना करने के बाद ही कार्यकर्ता आक्रोशित हुए. मौके पर संदीप देव, सौरभ कुमार, किशोर साव, विक्रम कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार, अविनाश कुमार, अमर कुमार, सुमन कुमार आदि मौजूद थे.वार्ता के बाद शांत हुआ हंगामा : सीएससिविल सर्जन डॉ. एस सान्याल ने कहा कि सरकारी कार्य में व्यस्तता के कारण अभाविप के कार्यकर्ता से मिलने में विलंब होने पर हंगामा हुआ. हालांकि बाद में अभाविप के सदस्यों से वार्ता हुई. उन्होंने हंगामा करने वालों पर किसी प्रकार की कार्रवाई से इनकार किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel