भक्ति परमात्मा तक पहुंचने की सीढ़ी : मां ज्ञान
सद्गुरु विवेक साहब महाराज के निर्वाण महोत्सव का समापन चित्र परिचय : 29 – पूजा-अर्चना करती मां ज्ञान गिरिडीह. सिरसिया-सिहोडीह स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में शुक्रवार को धूमधाम से सद्गुरु विवेक साहब महाराज का निर्वाण महोत्सव मनाया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम में सुबह से ही पूज्य गुरुदेव का समाधि पूजन किया गया. मौके पर […]
सद्गुरु विवेक साहब महाराज के निर्वाण महोत्सव का समापन चित्र परिचय : 29 – पूजा-अर्चना करती मां ज्ञान गिरिडीह. सिरसिया-सिहोडीह स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में शुक्रवार को धूमधाम से सद्गुरु विवेक साहब महाराज का निर्वाण महोत्सव मनाया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम में सुबह से ही पूज्य गुरुदेव का समाधि पूजन किया गया. मौके पर मां ज्ञान ने कहा कि भक्ति में बहुत बड़ी शक्ति है. इष्ट के प्रति भक्ति और समर्पण हो तो वह भक्ति सभी बाधाओं को दूर करते हुए परमात्मा तक पहुंचने की सीढ़ी बन जाती है. नारी आदर के योग्य : मां ज्ञान ने नारी की महिमा पर चर्चा करते हुए कहा कि नारी आदर के योग्य हैं. जहां इन्हें सम्मान दिया जाता है, वहां देवताओं का निवास होता है. उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ वह है जो जितंेद्रिय हो, धर्मपरायण हो, काम-क्रोध को जीतने वाला हो, जिसके अंतस में किसी से राग, द्वेष, घृणा व नफरत न हो. मां ज्ञान ने कहा : मनुष्य का कर्म संस्कार के अनुरूप बदलता है. शूद्र भी श्रेष्ठ संस्कारों को अर्जित कर ब्राह्मण बन सकता है और अगर ब्राह्मण अपने श्रेष्ठ कर्मों व संस्कारों से हट जाये तो वह शूद्र बन जाता है. भक्तिमती सबरी का मंचन : समारोह में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. दूर-दराज से आये संतों ने भी अपना उद्बोधन दिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. बच्चियों ने भाव नृत्य व भक्तिमती सबरी का नाट्य मंचन किया. वंदना आरती के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर अरुण माथुर, दिनेश भदानी, इंदु विश्वकर्मा, सुदीप कपिश्वे, सिद्धांत, नारायण दास आदि मौजूद थे.