आप संयोजक का धरना 18 वें दिन भी रहा जारी

स्कूलों के शैक्षणिक स्तर, आर्थिक दोहन जैसी मांगों को लेकर आंदोलनप्रशासन का आश्वासन भी नाकाम तसवीर मेल से भेजा जा रहा है बगोदर. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रखंड संयोजक कुंजलाल साव के धरना के 18वें दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश पासवान धरना स्थल पर पहुंचे़ स्कूलों के शैक्षणिक स्तर, आर्थिक दोहन जैसी मांगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:03 PM

स्कूलों के शैक्षणिक स्तर, आर्थिक दोहन जैसी मांगों को लेकर आंदोलनप्रशासन का आश्वासन भी नाकाम तसवीर मेल से भेजा जा रहा है बगोदर. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रखंड संयोजक कुंजलाल साव के धरना के 18वें दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जगदीश पासवान धरना स्थल पर पहुंचे़ स्कूलों के शैक्षणिक स्तर, आर्थिक दोहन जैसी मांगों को लेकर बगोदर बस पड़ाव में जारी धरना के 18 वें दिन शिक्षा पदाधिकारी श्री पासवान ने श्री साव से वार्ता के दौरान कार्यवाही का भरोसा दिया. धरना पर अडिग श्री साव ने कहा कि अधिकारी आश्वासन न देकर कार्यवाही करें अन्यथा धरना जारी रहेगा. श्री साव ने गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बंद करने तथा मान्यता प्राप्त स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की. बगोदर बीडीओ प्रीति किस्कू, सीओ योगेंद्र प्रसाद समेत आला अधिकारी कुंजलाल साव से पहले ही मिल चुके है़ं इनका कहना है कि दूध की रखवाली बिल्ली को करने दिया जाये तो इसका अंजाम क्या होगा़