आग लगने से हजारों का नुकसान
बेंगाबाद. बेंगाबाद थानांतर्गत चकरदाहा निवासी काली सिंह के खलिहान में शुक्रवार की सुबह आग लग गयी. इस आगजनी में भारी मात्रा में बिचाली जलकर राख हो गयी. काली सिंह का कहना है कि शुक्रवार की अलसुबह किसी अज्ञात ने उनके खलिहान में आग लगा दी. बाद में परिजनों तथा ग्रामीणों के पहुंचने पर आग पर […]
बेंगाबाद. बेंगाबाद थानांतर्गत चकरदाहा निवासी काली सिंह के खलिहान में शुक्रवार की सुबह आग लग गयी. इस आगजनी में भारी मात्रा में बिचाली जलकर राख हो गयी. काली सिंह का कहना है कि शुक्रवार की अलसुबह किसी अज्ञात ने उनके खलिहान में आग लगा दी. बाद में परिजनों तथा ग्रामीणों के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया.