डीसी ने स्थायी डोजरिंग का दिया फरमान

जिला टास्क फोर्स की बैठक में कई निर्णय चित्र परिचय : 31 – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी गिरिडीह. डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा ने अवैध खनन व परिवहन पर तत्काल रोक लगाने का सख्ती से निर्देश दिया है. सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सीसीएल क्षेत्र में वे स्थायी डोजरिंग करें, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:03 PM

जिला टास्क फोर्स की बैठक में कई निर्णय चित्र परिचय : 31 – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी गिरिडीह. डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा ने अवैध खनन व परिवहन पर तत्काल रोक लगाने का सख्ती से निर्देश दिया है. सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सीसीएल क्षेत्र में वे स्थायी डोजरिंग करें, जिला प्रशासन उन्हें पर्याप्त पुलिस बल मुहैया करायेगा. शुक्रवार को डीसी डा. वर्मा ने समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स की एक बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन न हो, इसके लिए अधिकारी टीम बनाकर छापामारी करें. डीसी ने सभी एसडीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बनाकर अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगायें. डीएमओ को निर्देश दिया कि अनुमंडल स्तर पर वे कैंप कर अभियान चलायें. डीसी ने कहा कि प्रदूषण विभाग का एक अधिकारी स्थायी रूप से जिले में रहेंगे. उनके नेतृत्व में पूरे जिले में अभियान चलाया जायेगा और प्रदूषण मानकों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा. डीसी ने डीएफओ को निर्देशित किया कि वन सीमा के क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अभियान चलायें. इसके पूर्व वैसे स्थानों को चिन्हित करें जहां से अवैध उत्खनन हो रहा है. डीएमओ को निर्देशित किया गया कि किसी भी कीमत पर चोरी छिपे क्रेशर चलाते अगर कोई पकड़ा है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय. डीसी ने टास्क फोर्स के अधिकारियों को चेकिंग अभियान शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी क्रांति कुमार, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, डीएमओ उपेंद्र नारायण सिंह, डीएफओ स्मिता पंकज, डीएसपी शंभु सिंह, सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी अपूर्व कुमार राय समेत कई अधिकारी मौजूद थे. संवाददाता प्रमोद अंबष्ट

Next Article

Exit mobile version