शांति समिति की बैठक में सौहार्द की अपील

चित्र परिचय : 38 – शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग तिसरी. सरस्वती पूजा व नैयाडीह घटना को लेकर शुक्रवार को तिसरी थाना में शांति समिति की एक बैठक हुई. बीडीओ मो कयूम अंसारी की अध्यक्षता में बैठक में अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी, थाना प्रभारी विनोद उरांव, बीइइओ बलवंत सहाय समेत दोनों समुदाय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:03 PM

चित्र परिचय : 38 – शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग तिसरी. सरस्वती पूजा व नैयाडीह घटना को लेकर शुक्रवार को तिसरी थाना में शांति समिति की एक बैठक हुई. बीडीओ मो कयूम अंसारी की अध्यक्षता में बैठक में अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी, थाना प्रभारी विनोद उरांव, बीइइओ बलवंत सहाय समेत दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. भाईचारा की अपील : सर्वसम्मति से सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. उपस्थित लोगों ने नैयाडीह घटना की निंदा की और कहा कि अब दोनों समुदाय के लोग भाईचारा बनाकर रहेंगे. अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे. बीडीओ ने शांति बहाली के लिए पहुंचे दोनों समुदाय को धन्यवाद का पात्र कहा. थाना प्रभारी विनोद उरांव ने कहा कि लोग पिछली बातों को भुलाकर शांति कायम करना चाहते हैं. उन्होंने प्रशासन को सहयोग करने की अपील में कहा कि अफवाह फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा. सहभागी बैठक के : बैठक में बीइइओ बलवंत सहाय, मो अजीम, मो इदरिश अंसारी, अब्दुल सत्तार, किशुन यादव, संजीत राम, सुरेश सिंह आदि ने भी आपस में भाईचारा स्थापित करने पर विशेष जोर दिया. मौके पर मो जिबरैल, अफजली खातून, इब्राहिम मियां, टिंकू पंडित, विनय पंडित, सौदागर पंडित, सुनील राम, मनोज यादव, लेखराज यादव, किशुन यादव, कौलेश्वर सिंह, रिंकू वर्णवाल, मो इलियास, इब्राहिम अंसारी, शंकर सिंह, अब्दुल सत्तार, लखन मोदी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version