प्रखंड स्तरीय पेंशन शिविर में उमड़ी भीड़
चित्र परिचय-26. शिविर में आवेदन की जांच करते अंचलाधिकारी व अन्यगांडेय. विभिन्न स्तर की पेंशन को ले आहूत प्रखंड स्तरीय शिविर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बीडीओ कपिल कुमार व अंचलाधिकारी रामा रविदास के नेतृत्व में लगे पेंशन शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपने आवेदन जमा किये. पंचायतवार टेबल लगा कर संबंधित आवेदनों जांच […]
चित्र परिचय-26. शिविर में आवेदन की जांच करते अंचलाधिकारी व अन्यगांडेय. विभिन्न स्तर की पेंशन को ले आहूत प्रखंड स्तरीय शिविर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. बीडीओ कपिल कुमार व अंचलाधिकारी रामा रविदास के नेतृत्व में लगे पेंशन शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपने आवेदन जमा किये. पंचायतवार टेबल लगा कर संबंधित आवेदनों जांच की गयी. पेंशन शिविर को ले स्वयं अंचलाधिकारी रामा रविदास आवेदनों की जांच करने में लगे रहे. शनिवार को भी शिविर का आयोजन होगा. शिविर को सफल बनाने में प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी, पंचायत सचिव, जन सेवक व अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी.