19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसइ ने अधिकारियों को दिया स्कूल गोद लेने का निर्देश

गिरिडीह. मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देशानुसार डीएसइ महमूद आलम ने सभी बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी को एक-एक स्कूल गोद लेने का निर्देश दिया है. मानव संसाधन विकास विभाग के पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कई बीइइओ ने अभी तक स्कूलों को गोद नहीं लिया है. विभागीय […]

गिरिडीह. मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देशानुसार डीएसइ महमूद आलम ने सभी बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी को एक-एक स्कूल गोद लेने का निर्देश दिया है. मानव संसाधन विकास विभाग के पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कई बीइइओ ने अभी तक स्कूलों को गोद नहीं लिया है. विभागीय सचिव ने शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय स्तर पर शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग के सभी अधिकारियों को एक-एक स्कूल को गोद लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समर्पित वर्ष के रूप में मनाने और समय-समय पर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश है. उन्होंने कहा कि बीइइओ, बीपीओ स्तर के अधिकारी विद्यालय में गुणात्मक सुधार के लिए विभाग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के अनुरूप नियमित विद्यालय का भ्रमण करेंगे और निरीक्षण तथा पर्यवेक्षण प्रतिवेदन डीएसइ कार्यालय को समर्पित भी करेंगे. अगर तीन दिनों के अंदर विद्यालय को गोद लेने की सूचना विभाग को प्राप्त नहीं हुई तो ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरकार के सचिव को पत्र प्रेषित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें