संयुक्त मोरचा की बैठक में सम्मेलन पर चर्चा
गिरिडीह. कर्मचारी संयुक्त मोरचा की बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को हुई. बैठक में 28 जनवरी को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन की सफलता पर चर्चा की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अमर किशोर प्रसाद सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि हालिया दिनों में क्षेत्रीय कर्मचारियों के ऊपर हो रहे […]
गिरिडीह. कर्मचारी संयुक्त मोरचा की बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को हुई. बैठक में 28 जनवरी को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन की सफलता पर चर्चा की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अमर किशोर प्रसाद सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि हालिया दिनों में क्षेत्रीय कर्मचारियों के ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ सम्मेलन आहूत किया गया है. कार्यों को पूरा करने का प्रशासनिक दबाव दिया जाता है. इससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मी, पंचायत सेवक व जनसेवकों के सेवा सत्यापन तथा अभ्यावेदन आदि मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है. उक्त सम्मेलन में इन सभी मुद्दों पर आंदोलन के लिए प्रस्ताव पारित किया जायेगा. सम्मेलन में मोरचा के संरक्षक अशोक सिंह समेत राज्य व जिले के कई पदधारक व कर्मचारी शिरकत करेंगे.