बराक ओबामा के भारत आगमन पर माले का प्रतिवाद मार्च
फोटो भी हैबगोदर. बराक ओबामा के भारत आगमन के विरोध में शनिवार को भाकपा माले ने बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला़ मार्च किसान भवन से शुरू होकर बगोदर बाजार होते हुए बस पड़ाव में नुक्क़ ड़ सभा में तब्दील हो गया़ उक्त प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व झामस के केंद्रीय महासचिव परमेश्वर महतो व किसान […]
फोटो भी हैबगोदर. बराक ओबामा के भारत आगमन के विरोध में शनिवार को भाकपा माले ने बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला़ मार्च किसान भवन से शुरू होकर बगोदर बाजार होते हुए बस पड़ाव में नुक्क़ ड़ सभा में तब्दील हो गया़ उक्त प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व झामस के केंद्रीय महासचिव परमेश्वर महतो व किसान महासभा के प्रदेश संयोजक पूरन महतो ने किया़ सभा को संबोधित करते हुए परमेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा ने हिंदुत्व की ताकतों को बढ़ावा दिया है़ हिंदुत्व का यह उभार भारतीय गणतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा पैदा कर रहा है़ माले युवा नेता संदीप जायसवाल ने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवादी हितों की पूर्ति के लिए पाकिस्तान, इजराइल व इरान के प्रति अपनी वैदेशिक नीति की दिशा को बदलने के लिए बराक ओबामा भारत की मौजूद सरकार पर दबाव डाल रहा है ताकि भारत सरकारी अनाज खरीद व ब्रिकी की सार्वजानिक वितरण प्रणाली को खत्म कर अपनी खाद्य सुरक्षा के कार्यक्रम को छोड़ दे.प्रतिवाद मार्च में लोकनाथ पासवान, पवन महतो, मुस्तकीम अंसारी, खडि़या देवी, सरिता देवी, प्रदीप महतो, पूनम महतो, महेश कुमार, नारायण महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे़