जिला सदस्यता प्रभारी को बधाई
मधुबन. महादेव दूबे को भाजपा का जिला सदस्यता प्रभारी बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है. इस बाबत कार्यकर्ताओं ने महादेव दूबे को बधाई भी दी है. बधाई देने वालों में शरद कुमार भक्त, श्याम प्रसाद, बबलू कुमार साव, अनिल साव, पंचम सिंह, बैकुंठ पंडित, संतोष महतो, भोला पाठक, संतोष साव, विद्याभूषण मिश्र, रवींद्र […]
मधुबन. महादेव दूबे को भाजपा का जिला सदस्यता प्रभारी बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है. इस बाबत कार्यकर्ताओं ने महादेव दूबे को बधाई भी दी है. बधाई देने वालों में शरद कुमार भक्त, श्याम प्रसाद, बबलू कुमार साव, अनिल साव, पंचम सिंह, बैकुंठ पंडित, संतोष महतो, भोला पाठक, संतोष साव, विद्याभूषण मिश्र, रवींद्र तिवारी, ग्रीष्म भक्त, अभय सिंह, अरविंद चंद्र राय, अरविंद वर्णवाल, शिवशंकर सिंह, अमित कुमार, हीरालाल सिन्हा, नरेंद्र राम, चुरामणि गोप, बालेश्वर यादव, पारो सोरेन, सेवा राम महतो, वरुण सिंह, सुफल सिंह, शिबू सिंह, प्रदीप सिंह, प्रमोद सिंह, अजय सिंह, फलेंद्र सिंह, वासुदेव मदक, रामचंद्र प्रसाद आदि शामिल हैं.