कोतुहल का विषय बनी जलधारा

मधुबन. मंडरो पंचायत के गोचौथा गांव में बंधुवा मुर्मू के घर के समीप टांड़ में शुक्रवार की देर रात जल की धारा फूट पड़ी. इसे देखने उमड़ी भीड़ लोग देवी शक्ति बता रहे थे. लोगों का कहना था कि अभी बरसात का मौसम नहीं है, ऐसी स्थिति में टांड़ में जल की धारा का फूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:02 PM

मधुबन. मंडरो पंचायत के गोचौथा गांव में बंधुवा मुर्मू के घर के समीप टांड़ में शुक्रवार की देर रात जल की धारा फूट पड़ी. इसे देखने उमड़ी भीड़ लोग देवी शक्ति बता रहे थे. लोगों का कहना था कि अभी बरसात का मौसम नहीं है, ऐसी स्थिति में टांड़ में जल की धारा का फूट पड़ना कौतूहल का विषय बना हुआ है. कई लोग यहां पूजा-पाठ में भी शामिल हैं. रमेश मुर्मू, सतीश सोरेन, एतवारी मुर्मू, रूपचंद मुर्मू, पवन मदक, बबलू पंडित इसकी देखरेख कर रहे हैं.