तालाब के बीच पंडाल, बना आकर्षण का केन्द्र

चित्र परिचय :18. तालाब में निर्मित पंडाल का नजारागिरिडीह. मोहनपुर गांव में तालाब के बीच निर्मित सरस्वती मां का पूजा पंडाल पूरे गांव में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस सजावट को देखने के लिए अन्य गांवों के लोग भी यहां पहुंच रहे हैं. ग्रामीण युवकों के इस प्रयास की चर्चा हर तरफ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

चित्र परिचय :18. तालाब में निर्मित पंडाल का नजारागिरिडीह. मोहनपुर गांव में तालाब के बीच निर्मित सरस्वती मां का पूजा पंडाल पूरे गांव में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस सजावट को देखने के लिए अन्य गांवों के लोग भी यहां पहुंच रहे हैं. ग्रामीण युवकों के इस प्रयास की चर्चा हर तरफ है. भव्य तरीके से बने तालाब में पंडाल का आकर्षण देखते बन रहा है. आयोजन को सफल बनाने में उमेश राणा, रंजन पंडित, शंकर सलकू, चिरंजवी पंडित, मनोज राणा, अशोक राणा, बीरा पंडित, अभय पंडित, मन्ना राणा आदि ने पहली बार तालाब के बीच में पूजा पंडाल बनाया है. युवकों ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से ही इतने बड़े पंडाल का निर्माण संभव हुआ है. युवकों ने कहा कि इस आयोजन के लिए ग्रामीणों ने आपस में चंदा किया था.

Next Article

Exit mobile version