समारोहपूर्वक मना बीमा व्यवसाय संरक्षण दिवस

गिरिडीह. एलआइसी के गिरिडीह शाखा में शनिवार को समारोहपूर्वक बीमा व्यवसाय संरक्षण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न्न मिश्र ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग मंडल के बीके ठाकुर मौजूद थे. कार्यक्रम में अभिकर्ताओं ने श्री ठाकुर का भव्य स्वागत किया. उन्होंने लियाफी व संघ के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:03 PM

गिरिडीह. एलआइसी के गिरिडीह शाखा में शनिवार को समारोहपूर्वक बीमा व्यवसाय संरक्षण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न्न मिश्र ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग मंडल के बीके ठाकुर मौजूद थे. कार्यक्रम में अभिकर्ताओं ने श्री ठाकुर का भव्य स्वागत किया. उन्होंने लियाफी व संघ के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संगठन को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से 31 मार्च तक अभिकर्ता विराम दिवस का आयोजन किया जायेगा. अध्यक्ष शत्रुध्न मिश्र ने कहा कि अब सदस्यों को सक्रिय होने का वक्त आ गया है क्योंकि हमारी शक्ति से ही हमारी केंद्रीय नेतृत्व मजबूत बनता है. केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन का पालन करना हमारा धर्म है. उमाकांत वाजपेयी ने अभिकर्ताओं को सदस्य बनने पर जोर दिया. मौके पर शैलेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, अनूप कुमार, रवि चौरसिया, जगदीश कुमार, जियाउल हसन, उमाकांत वाजपेयी, शिवनंदन वर्मा, महेंद्र महतो, दुलारचंद यादव, जयप्रकाश वर्मा, राजेंद्र राम, संदीप पाठक, रणधीर गुप्ता, संतोष कुमार साहू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version