समस्याओं का करेंगे समाधान : लक्ष्मण

चित्र परिचय : 25 – पत्रकारों से बातचीत करते लक्ष्मण सिंह राजधनवार. भाजपा के वरिष्ठ नेता (पूर्व आइजी) लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने शनिवार को भीगोडीह में आयोजित जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस क्रम में वे लोगों से मिले व क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने सरकारी स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

चित्र परिचय : 25 – पत्रकारों से बातचीत करते लक्ष्मण सिंह राजधनवार. भाजपा के वरिष्ठ नेता (पूर्व आइजी) लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने शनिवार को भीगोडीह में आयोजित जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस क्रम में वे लोगों से मिले व क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने सरकारी स्तर पर बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई आदि समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिया. सरस्वती पूजा के मौके पर कई पंडालों में पहुंच कर भी लोगों से रूबरू हुए. कहा : आगे भी जनता के बीच रहूंगा और जनहित के कामों के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करता रहूंगा. श्री सिंह ने लोगों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई भी दी. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नकुल राय, मुकेश प्रसाद साहा, उदय सिंह आदि मौजूद थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा करने का भी निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version