हरलाडीह में बैंक की शाखा खोलने की मांग

मधुबन. पीरटांड़ प्रखंड की हरलाडीह पंचायत मुख्यालय में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है. हरलाडीह में बैंक नहीं रहने से खुखरा, तुईयो, बदगावां, खरपोका, मंडरो, सिमरकोठी व हरलाडीह के लोगों को 25 किमी दूरी तय कर पीरटांड़ आना पड़ता है. इससे दिन भर का समय बरबाद होता है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

मधुबन. पीरटांड़ प्रखंड की हरलाडीह पंचायत मुख्यालय में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है. हरलाडीह में बैंक नहीं रहने से खुखरा, तुईयो, बदगावां, खरपोका, मंडरो, सिमरकोठी व हरलाडीह के लोगों को 25 किमी दूरी तय कर पीरटांड़ आना पड़ता है. इससे दिन भर का समय बरबाद होता है और आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है. पंचायत के समाजसेवी मुन्ना लाल उपाध्याय, उप प्रमुख मदन मोहन सिंह व मंडरो पंचायत के मुखिया दीनदयाल सेन ने हरलाडीह में बैंक की शाखा खोलने की मांग अग्रणी बैंक प्रबंधक से की है.