पारा शिक्षकों का आमरण अनशन टला
गिरिडीह. विज्ञान भवन के प्रांगण में धरना पर बैठे पारा शिक्षक संघ ने 26 जनवरी को आहूत आमरण अनशन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है और रांची में होने वाली आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. डीएसइ ने भी आंदोलन को वापस लेने का अनुरोध किया था. धरना की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता राजेंद्र […]
गिरिडीह. विज्ञान भवन के प्रांगण में धरना पर बैठे पारा शिक्षक संघ ने 26 जनवरी को आहूत आमरण अनशन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है और रांची में होने वाली आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. डीएसइ ने भी आंदोलन को वापस लेने का अनुरोध किया था. धरना की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने की. धरना के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने की मांग की गयी. जिला प्रवक्ता श्री प्रसाद ने कहा कि आज पारा शिक्षकों को नियुक्ति से वंचित किया जा रहा है. इसी कारण पूरे राज्य में टकराव की स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने सरकार से एकीकृत नियुक्ति काउंसेलिंग कार्यक्रम के माध्यम से करने की मांग की. उन्होंने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में पारा शिक्षक संघ रांची में मुख्यमंत्री आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगा. मौके पर मनोज यादव, मो मुख्तार, सरयू दास, भीम लाल वर्मा, कृष्णा साहू, मुरारी वर्मा आदि मौजूद थे.