शीघ्र लागू होगी डिजिटल एजुकेशन : जयप्रकाश

चित्र परिचय : 30 – बच्चों को पुरस्कार देते विधायक जयप्रकाश वर्मा बेंगाबाद. गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि डिजिटल इंडिया और डिजिटल एजुकेशन भारत में शीघ्र लागू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच भारत को सभी देशों से आगे रखने का है. कहा कि डिजिटल इंडिया का अर्थ है कि हर आदमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

चित्र परिचय : 30 – बच्चों को पुरस्कार देते विधायक जयप्रकाश वर्मा बेंगाबाद. गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि डिजिटल इंडिया और डिजिटल एजुकेशन भारत में शीघ्र लागू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच भारत को सभी देशों से आगे रखने का है. कहा कि डिजिटल इंडिया का अर्थ है कि हर आदमी का अधिकार उनकी मुट्ठी में होगी. आम जनता का काम इंटरनेट के माध्यम से होगा और मोबाइल से लोग आवेदन दे सकेंगे. पीएम कर रहे सिस्टम तय : श्री वर्मा टीएनएस पब्लिक स्कूल सलैया में सरस्वती पूजा प्रतियोगिता समारोह के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि डिजिटल एजुकेशन वह शिक्षा है जो अमेरिका जैसे देशों की पढ़ाई सेटेलाइट से झारखंड के स्कूलों में भी हो सके. इसे धरातल पर उतारने के लिए प्रधानमंत्री सिस्टम तय कर रहे हैं. कहा : गांडेय की जनता ने विपक्ष को नकार दिया है और मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया है. वे विश्वास दिलाते हैं कि आपके सुख-दुख में हमेशा तैयार रहेंगे. कहा कि इस विद्यालय में यह बात साफ झलक रही है कि यहां बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलती है. प्रतिभागी पुरस्कृत : मौके पर विधायक ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पंसस बसंती देवी ने विद्यालय के अनुशासन की सराहना की. इसके पूर्व विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया. सभा का संचालन मो मिराज आलम कर रहे थे. जबकि मौके पर प्राचार्य सुनील सिंह, जयमंगल राय, महेंद्र प्रसाद वर्मा, उपप्रमुख प्रतिनिधि अनिल वर्मा, उपेंद्र सिंह, रामचरण सिंह, मो मिराज आलम, संतोष पोद्दार, अरुण मंडल, जितेन्द्र कुमार सिंह, महावीर साव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version