14 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त
जमुआ. प्रशिक्षु डीएसपी दिलीप खलको ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को जमुआ-चित्तरडीह मुख्य मार्ग स्थित कारोडीह के पास जेएच 14 टन अवैध कोयला लदा ट्रक (जेएच11सी/6661) को जब्त कर लिया. पुलिस ट्रक को थाना ले आयी है. प्रशिक्षु डीएसपी श्री खलको ने बताया कि अवैध रूप से कोयले का धंधा करने वाले कारोबारियों […]
जमुआ. प्रशिक्षु डीएसपी दिलीप खलको ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को जमुआ-चित्तरडीह मुख्य मार्ग स्थित कारोडीह के पास जेएच 14 टन अवैध कोयला लदा ट्रक (जेएच11सी/6661) को जब्त कर लिया. पुलिस ट्रक को थाना ले आयी है. प्रशिक्षु डीएसपी श्री खलको ने बताया कि अवैध रूप से कोयले का धंधा करने वाले कारोबारियों पर प्रशासन की नजर है. जमुआ पुलिस ने जब्त ट्रक के मालिक पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी के साथ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू व एएसआइ गणेश पासवान भी मौजूद थे.