25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा नहीं दिया तो पुलिस से उलझे, दो गिरफ्तार

राजधनवार. धनवार थानांतर्गत ग्राम हेमरोडीह में शनिवार देर रात पुलिस गस्ती वाहन को रोक नशे में धुत कुछ युवकों ने चंदा मांगने व नहीं देने पर पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मौके पर ही पुलिस ने नरेश विश्वकर्मा और विकास यादव को गिरफ्तार भी किया है. […]

राजधनवार. धनवार थानांतर्गत ग्राम हेमरोडीह में शनिवार देर रात पुलिस गस्ती वाहन को रोक नशे में धुत कुछ युवकों ने चंदा मांगने व नहीं देने पर पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मौके पर ही पुलिस ने नरेश विश्वकर्मा और विकास यादव को गिरफ्तार भी किया है. रविवार को दोनों का चलान कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार एसआइ आरबी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की रात्रि गस्ती दल शनिवार रात लगभग एक बजे हेमरोडीह से गुजर रही थी. वहां रोड पर ही नशे में धुत लगभग एक दर्जन युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. वाहन रुका तो युवकों ने पुलिस वालों को पहचाने बगैर चंदा की मांग कर दी. पुलिस द्वारा चंदा देने से इनकार करने तथा रोड से हटने की नसीहत देने से वे आक्रोशित हो गये और पुलिस पर हमला बोल दिया. हालांकि मामूली बल प्रयोग कर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दो युवकों को दबोच भी लिया, अन्य युवक भागने में सफल रहे. इस झड़प में गिरफ्तार दोनों युवक सहित पुलिस वाहन का चालक भी जख्मी हुआ है. थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें