पूजा के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम
मधुबन. मधुबन के पुरनीटांड़ में न्यू भिरंगी क्लब की ओर से सरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार की देर रात रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मधुबन, सिंहपुर, बिरनगड्डा, चिरकी, गिरिडीह व बनियाडीह के कलाकारों ने भाग लिया. उनके उम्दा प्रदर्शन से दर्शक भावविभोर हो उठे. रातभर यह कार्यक्रम चला. इसके पूर्व […]
मधुबन. मधुबन के पुरनीटांड़ में न्यू भिरंगी क्लब की ओर से सरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार की देर रात रंगारंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मधुबन, सिंहपुर, बिरनगड्डा, चिरकी, गिरिडीह व बनियाडीह के कलाकारों ने भाग लिया. उनके उम्दा प्रदर्शन से दर्शक भावविभोर हो उठे. रातभर यह कार्यक्रम चला. इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि बीके सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रथम पुरस्कार पप्पू मैक्स गु्रप, द्वितीय पुरस्कार बादल कुमार व तृतीय पुरस्कार राजकुमार को दिया गया. कार्यक्रम में संयोजक अमर तुरी, अध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव किशन कुमार, सुधीर सिंह, शंभु सिंह, मनोज कुमार, मंटू रजवार, कारू तुरी, विनोद कुमार, युवराज महतो, समुंदर तुरी, संजय साव, बाबला जैन, बैद्यनाथ महतो, दामोदर तुरी आदि मौजूद थे. इधर, सरस्वती पूजा के अवसर पर हरलाडीह पंचायत में मेला का आयोजन रद्द कर दिया गया जिस कारण ग्रामीणों को मायूसी झेलनी पड़ी.