प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति का रोस्टर तैयार

झंडा मैदान में बंटेगा नियुक्ति पत्र गिरिडीह. जिला में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति का रोस्टर तैयार कर लिया गया है. इसमें आरक्षण नियमों का पालन भी किया गया है. सोमवार को झंडा मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्जनों शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

झंडा मैदान में बंटेगा नियुक्ति पत्र गिरिडीह. जिला में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति का रोस्टर तैयार कर लिया गया है. इसमें आरक्षण नियमों का पालन भी किया गया है. सोमवार को झंडा मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्जनों शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षक व उर्दू शिक्षक की नियुक्ति के लिए रोस्टर विभागीय स्तर पर तैयार कर लिया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देशानुसार प्राथमिक व उर्दू शिक्षक के लिए 812 अभ्यर्थी की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा के हाथों दर्जनों अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा, जबकि शेष लोगों को बाद में नियुक्ति पत्र मिलेगा. इस संबंध में डीएसइ महमूद आलम ने बताया कि जिला प्रशासन ने 1190 अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया था. काउंसेलिंग में सभी के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. जांचोपरांत 812 अभ्यर्थी चयनित हुए. जबकि 378 अनुपस्थित रहे है. डीएसइ ने बताया कि जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में नियुक्त शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापन किया जायेगा. पदस्थापन के लिए विभागीय प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी काउंसेलिंग से छूट गये हैं, उनके बार में फैसला बाद में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version